
बैगलेस डे पर कराओके गायन का हुआ प्रशिक्षण

पिथौरा। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में शनिवार को बैगलेस डे के अवसर पर कराओके गायन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण हेतु पिथौरा से गायक दिनेश पटनायक को आमंत्रित किया गया था।
संस्था प्रमुख हेमंत खुटे ने इस मौके पर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बैगलेस डे’ स्कूल शिक्षा विभाग की एक नवाचारी पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के साथ – साथ उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
ताकि बच्चे ,खेल, गायन, नृत्य जैसे विविध कला कौशलों का विकास कर सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश पटनायक ने देशभक्ति गीत तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा गाने से किया।
इन्होंने इस दरमियान बच्चों को गाने हेतु प्रेरित करने के मकसद से कुछ फिल्मी गानों की भी प्रस्तुति दी। विद्यालय की शिक्षिका तबस्सुम शेख ने भी कराओके म्यूजिक पर इतनी शक्ति हमें देना दाता जैसे प्रेरक गीत गाकर बच्चों को मोटिवेट की।
दिनेश पटनायक ने प्रशिक्षण के दरमियान बच्चों को सटीक सुर लगाना, शुद्ध शब्दों का उच्चारण, नियमित रियाज, अपन पसंद के गाने को गुनगुनाते रहना, स्वस्थ आदतें, शारीरिक फिटनेस जैसे उपयोगी सुझाव गायन आवाज को सुधारने के लिए दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर शाला परिवार ने दिनेश पटनायक का गायन के क्षेत्र में एक लंबे अंतराल से दिए जा रहे योगदान के लिए शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।







