आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा 31 अगस्त को विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा 31 अगस्त को विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

 

बिलासपुर, 26.08.2025

आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा आगामी 31 अगस्त, 2025 को होटल टोपाज़ में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जश्ने ईद मिलाद उन-नबी के मुबारक मौके पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपसी भाईचारा, भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।
संस्था के संस्थापक श्री खालिद खान पिछले 10 वर्षों से बिलासपुर में हर साल इस तरह के रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन करवाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी, आगाज़ इंडिया द्वारा आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है। संस्था के अध्यक्ष श्री शाहरुख अली ने बताया कि दान किया गया रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदाताओं को ज़रूरत पड़ने पर बदले में रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री खालिद खान ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्त दान करने से हृदय रोग जैसी कई बीमारियों का खतरा कम होता है और यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
इस अवसर पर, एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। इसमें रक्तदाताओं और अन्य लोगों के लिए शुगर (शर्करा) और बीपी (रक्तचाप) की निःशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही, चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा. आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन सभी नागरिकों से इस नेक पहल में हिस्सा लेने और जीवन बचाने के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने का आग्रह करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!