



मवेशी तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
पामगढ 27 अगस्त 2025,
आरोपियों के कब्जे से बैल, गाय एवं बछड़ा सहित कुल 05 नग मवेशी किमती 20000/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक छोटा हाथी वाहन कीमती 200000/- रूपये जुमला कीमती 220000/-रूपये बरामद
गिरफ्तार आरोपी
1. त्रिवेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कुरेली थाना बिल्हा
2. शत्रुहन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी कुरेली थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खुंटे के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ससहा के अटल चौक के पास दो व्यक्ति एक सफेद रगं के वाहन छोटा हाथी क्रमांक CG-10-AY-2429 में रोड में बैठे मवेशियो को पकडकर रस्सी से बांधकर वाहन में चडा रहे है तथा तस्करी करने के लिये ससहा से जोंधरा की ओर जाने वाले है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबीर के बताये गये स्थान पर जाकर रेड किया गया। मौके पर एंक सफेद रंग का वाहन छोटा हाथी अटल चौक से ससहा मेला ग्राउण्ड रोड तरफ जा रहा था तथा वाहन का ट्राली नीले रंग के पन्नी से ढका था जिसे रोकर चालक एवं उसमें बैठे एक व्यक्तिल से नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम त्रिवेन्द्रे यादव एवं दुसरे व्यक्ति शत्रुहन यादव निवासी कुरेली थाना बिल्हा का रहने वाला बताया। वाहन के पीछे को चेक करने पर वाहन में पांच नग मवेशी भरा मिला, जिसे रस्सी से बांधा गया था पूछताछ करने पर मवेशी को तस्करी कर बाजारो में बिक्री करने के लिये ले जाना बताये जिसे बरामद किया गया आरोपियों का कृत्य धारा सदर 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु क्रुरता परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 डी पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 381/25 एवं धारा सदर कायम कर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले मे विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, सउनि रामदुलार साहू , संतोष बंजारे एवं आर. प्रहलाद बनर्जी, ओम प्रकाश कुर्रे, सैनिक चंद्रशेखर प्रधान एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।