



सामुदायिक पुलिसिंग की पहल – अवैध शराब छोड़, स्वालंबन की राह पर ग्रामीणों को जोड़ने की पहल
जांजगीर चाम्पा 27 अगस्त 2025,
पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल निर्देशन थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
आज दिनांक 27.08.2025 को थाना शिवरीनारायण परिसर में ग्राम पंचायत देवरी, लोहर्सी एवं खोरसी के सरपंचों व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में एक काउंसलिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री यदुमणि sidar थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी, सरपंच श्रीमती चंद्रकांता खुंटे (लोहर्सी), श्री पवन साहू (देवरी) एवं श्री अरविंद गोंड (खोरसी) सहित लगभग 55–60 ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण व बिक्री न केवल अपराध है, बल्कि इससे समाज में नशे की लत, अपराध की घटनाएँ एवं आर्थिक-सामाजिक नुकसान भी बढ़ते हैं। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि शासन की कौशल विकास एवं स्वालंबन योजना के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार और घरेलू कार्यों हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध है, जिससे परिवार और समाज दोनों की बेहतरी संभव है।
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया तथा अवैध शराब निर्माण-बिक्री बंद कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर मुख्यधारा में कार्य करने का मन बना रहे हैं इस संबंध में गांव स्टार पर और सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे!
पुलिस का संदेश –
“अवैध कार्य छोड़ें, शासन की योजनाओं से जुड़ें, समाज और परिवार की प्रगति की ओर कदम बढ़ाएँ।”