



22 साल से फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही…
जांजगीर चंपा 28 अगस्त 2025,
वारंटी के खिलाफ़ धारा 307, 353, 332, 341, 324, 333,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के मामले माननीय न्यायालय चला था ट्रायल
वारंटी को धारा,332, 324, 333,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत हुई है पांच-पांच साल की सजा।
वारंटी महेंद्र उर्फ विजय कुमार पिता संतराम पटेल उम्र 24 साल निवासी सहसपाली थाना सारंगढ वर्तमान पता मुर्राभाठा गांधीनगर रायपुर
वारंटी महेंद्र उर्फ विजय कुमार एवं उनके एक अन्य साथी को एक साथ पकड़ा था, जिसके द्वारा पुलिस आरक्षक के ऊपर किया था दोनों ने प्राण घातक हमला
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में लंबित अपराधिक प्रकरण का वारंटी महेंद्र उर्फ विजय कुमार जो लंबे समय से फरार चल रहा था श्री मान पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देशन में मानन्द उच्च न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर दिन प्रतिदिन संज्ञान लेते हुए लगातार थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था जिसको निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण के नेतृत्व में उसके सकुनत से पकड़ा, आरोपी एवं उसके सहयोगी को पूर्व में आरक्षक राम प्रसाद बघेल के द्वारा एक साथ पकड़ा गया था जिसके पर उन्होंने चाकू तथा दाँत से काटकर हमला किया था। जिसको न्यायालय पेश उपरांत जिला जेल जांजगीर में दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला व आरक्षक टुकेश्वर डडसेना, महिला आरक्षक सरोजिनी का सराहनीय योगदान रहा।