



सात दिवसीय ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण का समापन
पिथौरा। जिला शतरंज संघ महासमुद्र एवं नाइट चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आनलाइन सात दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण का का समापन हुआ।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुंगेली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं मुंगेली में सितम्बर माह में आयोजित होने जा रही राज्य शालेय शतरंज चयन स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल एफ एम रेडियो इंडिया के आरजे श्रुति ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर सुबोध ने खिलाड़ियो की संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की क्षमताओं को विकसित करने तथा प्रतिस्पर्धी खेल के लिये तैयार करने में ऐसे प्रशिक्षण काफी लाभदायक होते है। कोच एवं कार्यक्रम संयोजक हेमंत खुटे को निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए बधाई देता हूँ।
विशिष्ट अतिथि आर जे श्रुति ने भी खिलाडियो की शुभकामना देते हुए कहा कि ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण से आप लोगों को ज्यादा रणनीतिक रूप से सोचने और बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगा |
कोच हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दरमियान हमने खिलाड़ियों को शतरंज की बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी है। मेरे इस कार्य में फीडे आबिटर रॉकी देवांगन और फीडे आबिटर रोहित यादव का विशेष योगदान रहा है। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ निश्चित रूप से पिथौरा में आयोजित होने जा रही संभाग स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा में खिलाड़ियों को मिलेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में महासमुंद जिले के सभी वर्गों से चयनित 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। हेमंत ने आगे बताया कि नाइट चेस क्लब के जरिए स्कूल और कॉलेज के छात्र – छात्राओं को आगे भी इसी तरह का शतरंज का निशुल्क प्रशिक्षण देते रहेंगे। अभी हाल ही में कॉलेज के छात्र – छात्राओं के लिए भी जोन लेवल पर सात दिनों का हेमंत ने निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण का आयोजन किया था । हेमंत की दिली तमन्ना है कि महासमुंद जिला को शतरंज के नाम से जाना जाए। इसके लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।