छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव:बाल मेला, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव:बाल मेला, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

 

 

जांजगीर-चांपा 30 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन ’’छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव’’ के अवसर पर परियोजना जांजगीर अंतर्गत जिला स्तरीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साहू, श्रीमती मोहन कुमारी साहू, प्रीति दिव्य, श्रीमती नंदनी राजवाड़े कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता सहित जनप्रतिनिधिगण, नागरिकजन उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस व समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रंगोली, मेहंदी व व्यंजन प्रदर्शन, प्रतियोगिताओं में किशोरी बालिकाओं व महिलाओं ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। स्थानीय व्यंजन व मिलेट्स के पोषण महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जनप्रतिनिधियों ने आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मातृ वंदना योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत पंजीयन करने हेतु अभियान चलाया गया तथा पोषण, स्वास्थ्य, बालिका सुरक्षा, साइबर सुरक्षा व बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए जागरूकता रैली एवं शपथ लिया गया। इस दौरान ब्लॉक नवागढ़ स्तर पर 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाली मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!