



जांजगीर पुलिस द्वारा अवैध फटाखा रखने वाले के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही
जांजगीर-चंपा 30 अगस्त 2025,
आरोपी के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई है विधिवत कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध फटाका की भंडारण एवं बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं CSP श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा अवैध रूप से फटाखा बिक्री हेतु रखने वाले के विरुद्ध मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें सागर खत्री उम्र 25 साल निवासी अकलतरा रोड जांजगीर के कब्जे अवैध रूप से 2 कार्टून में रखे विभिन्न फटाखा कीमती लगभग 8 हजार रुपए को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, उप निरीक्षक सत्यम कुमार चौहान, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, प्रकाश राठौर, आर. राजू लाठे वाल एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.