कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली समय-सीमा की बैठक

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली समय-सीमा की बैठक

राशन कार्ड में एपीएल, बीपीएल पात्र-अपात्र निर्धारण पारदर्शी हो, शिकायत की गुंजाइश न रहे – कलेक्टर श्री महोबे

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव की समीक्षा की, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को करें लाभान्वित

योजनाओं से संबंधित जानकारी अटल पोर्टल में दर्ज कर नियमित करे मॉनिटरिंग

स्कूल मरम्मत और निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने, स्कूल परिसर में लगे बिजली खंभों को हटाने और सुरक्षित बनाने के निर्देश

 

 

जांजगीर-चांपा 01 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचना चाहिए। उन्होंने राशन कार्ड संबंधी आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि एपीएल और बीपीएल पात्र एवं अपात्र का निर्धारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए और न ही किसी प्रकार की अनियमितता होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के गरिमामय रूप से मनाने की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह की सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण की जाए। महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा। पहले दिन मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, दूसरे दिन प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष होने पर छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने जिले में सभी विभागों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान जनता को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं और गतिविधियों का आयोजन करने कहा। उन्होंने डिजीटल क्रॉप सर्वें एवं फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से फाइलों का संधारण करने कहा साथ ही शासकीय खरीदी कार्य जीएसटी पंजीकृत विक्रेताओं के माध्यम से ही किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में शासन की योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी को अटल पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल में दर्ज की जाने वाली प्रत्येक प्रविष्टि सही अद्यतन होनी चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन एंट्री से संबंधित कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्कूलों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के मरम्मत के निगरानी के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिसमे कार्य की प्रगति, गुणवत्ता व पारदर्शिता की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी परिसरों में लगे बिजली खंभों को नियमानुसार हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल परिसर बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!