



पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) की जिले में अनूठी पहल : सबरिया समाज के लोगों ने छोड़ना प्रारंभ किया, अवैध शराब बनाने की राह, अपनाया स्वावलंबन
जांजगीर-चंपा 02 सितंबर 2025,
स्वयं सबरिया समाज के लोग अब अवैध शराब बिक्री से दूरी बनाने का संकल्प ले रहे हैं
पुलिस द्वारा सबरिया समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) की पहल का असर अब जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। सामाजिक पुलिसिंग के अंतर्गत सबरिया समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि स्वयं सबरिया समाज के लोग अब अवैध शराब बिक्री से दूरी बनाने का संकल्प ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सबरिया समाज के लोग सामूहिक चर्चा कर इस बात पर एकमत हो चुके हैं कि अब वे अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज के लोगों को स्वरोजगार, कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना लागू की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को बिहान ग्रुप से भी जोड़ा जा चुका है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कल दिनांक 01.09.25 को पामगढ़ के ग्राम कमरीद के सबरिया समाज के लोगों को ग्राम खोखसा मे मानिकपूरी समाज की महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे साबुन, फिनाइल, डिटर्जेंट अगरबत्ती बनाने को देखा गया
पुलिस अधीक्षक का मानना है कि यदि समाज का कमजोर वर्ग आत्मनिर्भर होगा तो वह किसी भी तरह के अवैध कार्यों में शामिल नहीं होगा। पुलिस का यह कदम जिले के लिए मिसाल बनता जा रहा है।
जांजगीर-चांपा पुलिस की अपील
अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर अपराध है, इससे समाज में कई तरह की त्रासदियां जन्म लेती हैं।
सभी नागरिक जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसे अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें।
यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इस सकारात्मक पहल से सबरिया समाज ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में अपराधों पर अंकुश लगेगा और स्वावलंबन का संदेश फैलेगा।