पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय शिप अबाकस प्रतियोगिता में पिथौरा सेंटर के बच्चों ने हुनर दिखाया

पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय शिप अबाकस प्रतियोगिता में पिथौरा सेंटर के बच्चों ने हुनर दिखाया

 

पिथौरा सिप अबाकस ने छ. ग. में पहली बार अपना रीजनल प्रोडोजी प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसमें सिप अबाकस के 20 सेंटरों से लगभग 1000 बच्चे शामिल हुए।अपने महीनों के प्रयास से बच्चों ने महज 5 मिनट एवं 3 मिनट के समय सीमा में प्रश्न हल करते हुए अपना जीत हासिल किया। जिसमें पिथौरा सेंटर से अलग-अलग लेवल से विजयी बच्चों में नोमिता पटेल सेकण्ड रनरअप ,रूद्र प्रताप यादव सेकण्ड रनरअप,चिराग पटेल थर्ड रनरअप के रूप में जीत हासिल किये तथा निर्धारित अंक प्राप्त कर परफॉर्मर आवर्ड प्राप्त करने वाले बच्चों में तन्नू पटेल,सार्थक तिवारी, हर्षिता ओगरे,मोक्षा, द्रोण साहू,मानवी पटेल,रूद्र निषाद, रिद्धि पटेल,नीतीश बाघ, विहान प्रजापति शामिल हैं । सभी विजयी बच्चों ने अपने पिथौरा सेंटर का नाम रोशन किया है। सिप अबाकस बच्चों के मानसिक विकास दर में वृद्धि कर एकाग्रता लाने में सहायक होता है,इसलिए बच्चों को अबाकस क्लास लेना जरूरी हो जाता है।पिथौरा सेंटर के संचालक ललिता भोई,चेतना भोई एवं राजकुमार भोई ने पिथौरा सेंटर से विशेष रुचि रखने वाले पालक हितेश पटेल, पवन पटेल एवं सभी विजयी बच्चों एवं पालकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!