
घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
जांजगीर-चांपा 6 सितंबर 2025,
आरोपी के कब्जे से चोरी किए सीसीटीवी कैमरा को किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध अप०क0 92/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी निगरानी बदमाश राजकुमार धनुवार उम्र 29 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश वस्त्राकार निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह द्वारा आज दिनांक 06.09.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर मे लगे चार नग सीसीटीवी कैमरा किमती करीब 5100 रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर पता तलाश किया गया जो थाना बम्हनीडीह के संदेही निगरानी बदमाश को हिरासत में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि रात्रि मे सीसीटीवी कैमरा को चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 04 नग सीसीटीवी है कैमरा किमती 5100 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप० निरी० के०पी० सिह, सउनि जयनंदन मार्बल, प्र०आर० सुनिल सिंह सिसोदिया, प्र०आर० गौरी शंकर कौशिक, आर. शैलेन्द्र माथुर, दिलीप माथुर, जयराम बिनुछवार थाना बम्हनीडीह का विशेष योगदान रहा।







