
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत श्रम वीर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा 12 सितम्बर 2024/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में रजत जयंती महोत्सव सप्ताह के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा में श्रम वीर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 374 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आवश्यक परामर्श दिया गया तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्रमिकों को स्वास्थ्य जागरूकता तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसवसर पर श्रम निरीक्षक एवं विभागीय कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे।







