
दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ में आयुर्वेद विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष महोत्सव मनाया गया

पामगढ़ 12 सितंबर 2025,
छ. ग. रजत महोत्सव 2025 हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत आज दिनांक 12/9/2025 को अंध मुख बधिर विद्यालय पामगढ़ में आयुष विभाग पामगढ़ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यतानुसार औषधि वितरण कर बच्चों को दिनचर्या, ऋतुचर्य ,दैनिक जीवन में आयुर्वेद उपयोगिता को बताया गया ।बच्चों को हाथ धोने की विधि बताई गई साथ ही विद्यालय परिसर में गिलोय,तुलसी, आम, अमरुद, जामुन का वृक्ष रोपण किया गया
योग प्रशिक्षको द्वारा योग आसन कराया गया,
।उक्त कार्यक्रम में आयुष विभाग पामगढ़ ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ.सुनंदा गोस्वामी शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय बुंदेला, डॉ पायल शर्मा आयुष चिकित्सा अधिकारी राहौद, डॉ नीलिमा यादव आयुष चिकित्सा अधिकारी मुलमुला, डॉ मनीषा कंवर आयुष चिकित्सा अधिकारी खरौद, फार्मासिस्ट तीजराम श्याम,फार्मासिस्ट कमल नारायणकुर्रे,फार्मासिस्ट जगनारायण रात्रे, औषधालय सेवक दिलीप कुमार बंजारे,औषधालय सेवक बलराम कुर्रे,व्यसनारायण भारद्वाज,
योगप्रशिक्षक सुकदेव श्रीवास,
योग प्रशिक्षक प्रमोद धीवर ,
योग प्रशिक्षक दीपक राज श्रीवास, पीटीएस उतरा सिंह कंवर, तरुण कुमार
समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।







