
नैला क्षेत्र के एक व्यापारी से रात्रि में चाकू की नोक पर 10 लाख रूपये लूट कर भागने शातिर लूटेरों को 07 दिनों में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा 14 सितंबर 2025,
तत्काल सूचना पर घटना स्थल की जायजा लेने स्वयं पहुंचे थे जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप
आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्काल घटना दिनांक की रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक ने 04 अलग अलग टीमें गठित किया था
गठित टीमों के नेतृत्वकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं संभावित आरोपियों का आने जाने रास्ते का सीसीटीवी कैमरो का फुटेज को खंगाला
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के बदमाशो एवं व्यापारी के दुकान में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों एवं संदेहियों से गहन पूछताछ किया गया
टेक्निकल जानकारी एवं सघन पूछताछ हेतु घटनास्थल के पास नैला रेलवे पटरी के आस पास एवं रेलवे ट्रेक के दूसरी ओर की सघन बस्तियों में भी गठित टीमों द्वारा पतासाजी की गई
इसके अलावा घटना का रिक्रिएशन किया गया, जिसमें पुलिस ने अनुमान लगाया घटना का क्रम, जिस के आधार पर पुलिस को मिला अहम सुराग
उसी के आधार पर व्यापारी के घर वालों के साथ साथ दुकान एवं घर में काम करने वाले वर्तमान कर्मचारियों एवं पूर्व कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में पूछताछ किया
सायबर टीम जांजगीर की सक्रियता से पता चला कि व्यापारी के नजदीकी पुराना कर्मचारी एवं नैला क्षेत्र के आदतन बदमाश सहित 4 आरोपी घटना में शामिल हैं
आरोपी मास्टर माइंड विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक पूर्व नौकर, आदतन बदमाश मुकेश सूर्यवंशी एवं निलेश पंडित उर्फ विक्की को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में घटना करना स्वीकारा
मास्टर माइंड पूर्व नौकर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा घटना के लगभग 17 दिन पहले बैठक कर प्लानिंग किए थे, जिसमें उसने अपने साथियों को बताया कि बुजुर्ग व्यापारी के पास बहुत पैसा है जो रोज अपने दुकान से रात को 8-9 बजे लगभग स्कूटी मे थैला में पैसा रखकर घर जाता है, और बहुत डरपोक है, जिस दिन काम मे जाऊंगा उस दिन पैसा लूटना है
पूर्व नौकर मास्टर माइंड घटना दिनांक को एक दिवस के लिए व्यापारी के बुलाने से काम पर गया था, जो मौका के तलाश में था
व्यापारी रात्रि में अपने दुकान से पैसे लेकर घर जाने के लिए निकला तो मास्टर माइंड आरोपी अपने अन्य साथियों को फोन से सूचना दे दिया, जो पहले से घटना स्थल पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए छिपकर इंतजार कर रहे थे
’आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम नगदी 10 लाख 44 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद
गिरफ्तार आरोपी से तकीनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर दिनांक 18.07.25 को बोड़सरा शराब दुकान का ताला तोड़कर दीवाल उखाड़ कर लॉकर तोड़कर लगभग 2.40 लाख रुपये चोरी कर ले जाना एवं लॉकर को नहर में फेकना स्वीकारा। जिसमें 64000 रुपये बरामद
’बदमाश मुकेश सूर्यवंशी जिसका थाना जांजगीर में हत्या का प्रयास सहित अन्य अपराधिक मामला है, जो फरार चल रहा था उसमें भी विधिवत गिरफ्तारी की जावेगी
नाम आरोपी
1. मुकेश सूर्यवंशी पिता श्रीराम सूर्यवंशी उम्र 19 साल वार्ड नंबर 02 दर्रीपार नैला चैकी नैला
2. नितेश पंडित पिता उमेश पंडित उम्र 21 साल निवासी अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
एक व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल निवासी नैला अपने नैला दुकान से दुकानदारी करके बैग में लाखों रूपये को लेकर स्कूटी में घर जा रहा था तभी लगभग रात्रि 9.15 बजे के आस पास नैला गली के पास पहुंचा था, तो पूर्व में आरोपीगण लूट को घटना को अंजाम देने के लिए छिपे थे, व्यापारी जैसे से गली तरफ पहुंचा तो आरोपियों द्वारा उसे स्कूटी से गिराकर चाकू दिखाकर उसके बैग में रखे लाखों रूपये को लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल ’ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) सहित ’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप’ एवं CSP जांजगीर श्रीमती कविता’ ठाकुर घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया तत्काल आरोपियों की पातासाजी के लिए रात्रि में ही साइबर टीम जांजगीर तथा चैकी नैला की अलग टीम गठित किया गया था।
गठित टीमों का नेतृत्वकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं CSP श्रीमती कविता ठाकुर द्वारा लगातार टीमों के अधिकारियों से संपर्क में रहकर उनको मार्गदर्शन देते रहे इसी दौरान सायबर टीम जांजीगर के गोपनीय सूत्र के सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी के दुकान में पूर्व में काम करने वाले ’मास्टर माइंड’ एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक एवं क्षेत्र के आदतन बदमाश ’मुकेश सूर्यवंशी’ तथा ’नितेश पंडित उर्फ विक्की’ को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। जिससे कडाई से पूछताछ करने पर 17 दिन पहले 04 साथियों के साथ लूट की प्लानिंग करना, उसी प्लान के अनुसार घटना को अंजाम देकर फरार होना स्वीकार किये।
आरोपियों को उनके सकूनत से पकड़ा जाकर लूट की रकम नगदी 10 लाख 44 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त चाकू, सर्जिकल ब्लेड स्कूटी को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में नैला व्यापारी से लाखों रुपए की नगदी रकम लूट के अज्ञात शातिर लूटेरों को 07 दिन में गिरफ्तार कर लूटेरों का पर्दाफाश करने में *निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, रोहीत कहरा, विशाल कौशिक, सिदार सिंह पैंकरा, आनंद सिंह ठाकुर, म.आर. दिव्या सिंह, रिस्पॉन्स टीम से आर दीपक कश्यप, आशीष यादव, चौकी नैला प्रभारी उप निरीक्षक विनोद जाटवर, प्र.आर. भीम श्रीवास, रुद्र कश्यप, अजय, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी, आर. द्वारिका साहू, डी.के.साहू, महिला आरक्षक निरमा टोप्पो, थाना चाम्पा से सउनि अरुण सिंह, वीरेंद्र टंडन, थाना जांजगीर से प्र.आर. राजकुमार चंद्रा थाना चाम्पा से प्रआर. वीरेंद्र टंडन, आर. शिवराय सागर, अश्वनी मार्बल, आर. नितिन द्विवेदी* तथा चैकी स्टाफ का विशेष भूमिका रही।







