छत्तीसगढ़ रजत जयंती तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिला अस्पताल जांजगीर में हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ रजत जयंती तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिला अस्पताल जांजगीर में हुआ आयोजन

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

 

जांजगीर-चांपा 17 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज जिला अस्पताल जांजगीर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय सहित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यालता आनंद मिरी को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री महोबे ने शिविर में सभी नागरिकों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। उन्होंने रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने कहा कि रिक्तदान करना केवल एक दान नहीं है, यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे अनमोल कार्य है। हमारे द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी गंभीर दुर्घटना, ऑपरेशन, प्रसूति या बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बर्मन, सिविल सर्जन डॉ एस एस कुजुर, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी एवं जनमन पत्रिका का वितरण

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर के अवसर पर राज्य शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई तथा जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं, सरकारी महत्वपूर्ण सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा अन्य जानकारियां पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित की जाती हैं। शासन की महत्वपूर्ण गतिविधियां, योजनाएं ,सूचनाएं अंतिम जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ समाधान शिविर में जनमन पत्रिका का वितरण किया जा रहा है। मजबूत सूचना तंत्र के इस दौर में जनमन पत्रिका के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!