



नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
नाम आरोपी – भुवनेश्वर कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी कुटरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
आरोपी के विरूद्ध धारा 64, 64 (2) (M), 351(3), 115 (2) बी.एन.एस. 04,06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन अनाचार किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 19.09.25 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले में विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, म.प्र.आर. बलमती यादव, म.आर. सवीता पटेल, आर महेन्द्र राज, राघवेन्द्र एवं थाना पामगढ़ स्टाफ योगदान रहा।