आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई ने चाकू से की बडे भाई की हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई ने चाकू से की बडे भाई की हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

 

जांजगीर चंपा 21 सितंबर 2025,

आरोपी जितेश सूर्यवंशी उर्फ भन्नी पिता छोटेलाल उम्र 19 निवासी नैला भाठापारा नैला जिला जांजगीर चांपा

आरोपी के विरुद्ध धारा के 103(1) बीएनएस तहत त्वरित कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मृतक मुकेश सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी नैला भाठापारा चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा

मामले का विवरण

इस प्रकार है कि मर्ग जांच पर पाया गया कि आरोपी जितेश सूर्यवंशी दिनांक 21.09.2025 के सुबह 09:00 बजे के नैला भाठापारा के पास अपने बडे भाई को तुम यहां से घर चले जाओ नही तो तुम्हे जान मार दूगां कहकर गुस्से मे आकर अपने बडे भाई मुकेश सूर्यवंशी को धारदार चाकू से गले के पास को मार दिया जिससे मुकेश के गले मे गहरा चोट लगने से मुकेश जमीन पर गिरकर अचेत हो गया गले मे गहरा चोट लगने से मुकेश सूर्यवंशी की मृत्यु हो गया। मर्ग जांच पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 874/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता से देखते हुए *श्री विजय पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा* के निर्देशन में तत्काल FSL टीम के साथ मौका घटनास्थल पहुंचकर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया जाकर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP जांजगीर श्रीमती कवीता ठाकुर* के नेतृत्व में चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपी जितेश सूर्यवंशी उर्फ भन्नी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी के कब्जे से बराबद कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.09.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विनोद कुमार जाटवर चौकी प्रभारी नैला सउनि शेख सफी उल्लाह, प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, भीम श्रीवास, सतीष राणा, राधेश्याम पूर्णा, रूद्र नारायण कशयप, म.प्र.आर. राजकुमारी खुंटे आरक्षक गोपाल राजवाडे, नवीन तरूण, द्वारिका साहू, डीके साहू, संतोष रात्रे, चंद्रशेखर कंवर, संदीप मरावी, महिला आरक्षक निरमा टोप्पो एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!