



बरपाली में चुन्नीलाल साहू ने किया दस लाख रु का सीसी रोड का भूमिपूजन
भाजपा सरकार गांव गांव में कर रही है विकास कार्य
अकलतरा। भारतीय जनता पार्टी के सुशासन सरकार में हर गांव में विकास की संकल्प लिया गया है ,मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली के धनुहार मोहल्ला में 10 लाख 40 रुपए की राशि से सीसी रोड निर्माण का कार्य की स्वीकृति अकलतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के अनुशंसा से ग्राम पंचायत बरपाली स्वीकृत हुए है।सीसी का रोड भूमि पूजन पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने करते हुए कहा की विष्णु देव साय जी के सरकार में गांव गांव में विकास कार्य हो रहे है यह मार्ग में सीसी रोड बन जाने से ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। जनपद सदस्य श्रीमती साहू ने बताया कि भाजपा की सरकार में सीसी रोड की सौगात दी है। सरपँच सतीश दिवाकर ने कहा कि सीसी रोड बने राहगीरों को आने-जाने में सुगम होगी एवं कीचड़ से होगा राह आसान। इस दौरान मंडल महामंत्री सुबोध थवाईत,जनपद सदस्य हरदी गंगा रामदूत साहू,
सरपँच बरपाली सतीश दिवाकर
उपसरपंच विनोद यादव महेन्द्र कौशिक पंच किसुन खैरवार अजित साहू पंचराम धीवर हेमंत यादव
सुरेश गोपाल,उमेद खैरवार
रामखिलावन साहू ईश्वर खैरवार, प्रमोद नेताम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।