जनदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या

जनदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या

कलेक्टर ने अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

 

 

जांजगीर-चांपा 22 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आज तहसील बलौदा के ग्राम अंगारखर निवासी श्री भीखम लहरे द्वारा राशन कार्ड के संबंध में, अकलतरा विकासखंड के ग्राम दल्हा पड़रिया की श्रीमती जानकी बाई द्वारा भूमि पट्टा प्रदान करने, तहसील नवागढ़ के ग्राम खोखरा निवासी श्रीमती मंगलबाई ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का लाभ दिलाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम मिसदा निवासी श्री राम प्रसाद राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, अकलतरा के श्री विवेक दास मानिकपुरी ने विश्वकर्मा योजना का लाभ, तहसील जांजगीर के ग्राम खोखरा निवासी श्री जीत राम सूर्यवंशी ने किसान कार्ड में त्रुटि सुधार करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!