



विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से साहित्यकार समय दास अविनाशी ने किया सौजन्य मुलाकात
साहित्यकार समय दास अविनाशी ने डॉक्टर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर मुलाकात कर पामगढ़ से डोंगाकोहरौद लाहौद के बीच जो 4.3 किलोमीटर शेष है 4.3 किलोमीटर है उसे बनाने की मांग की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिले, अविनाशी ने विषय वस्तु से अवगत कराते हुए पूर्व पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 4. 3 किलोमीटर शेष भाग के लिए जो लगभग 5 करोड रुपए की राशि 23 और 24 की बजट में शामिल की गई थी. अभी तक उक्त राशि विभाग को उपलब्ध न होने के कारण रोड का निर्माण निर्माण नहीं हो पाया. इस रोड में साइकिल चलाना मोटरसाइकिल चलाना तथा कार चलाना मुश्किल हो गया हो गया है का कर उन्होंने अवगत कराया. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जल्द ही निर्माण के लिए काम चालू होने का आश्वासन दिया।