



एक दिन, एक घंटा, एक साथ, स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत ऐतिहासिक लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद में सामूहिक श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
कलेक्टर जन्मेजय महोबे स्वच्छता अभियान में हुए शामिल, दिलाई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता का प्रण लेकर अपने आसपास और जिले को बनाएं स्वच्छ व सुन्दर – कलेक्टर
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के शहर से लेकर गांव-गांव तक चला स्वच्छता अभियान
जांजगीर-चांपा, 25 सितम्बर 2025/ जिले में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ की थीम पर खरौद स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मणेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे शामिल हुए और उन्होंने मंदिर परिसर के आस पास साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए जिले के खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भागीदारी की।
कलेक्टर श्री महोबे ने उपस्थित स्वच्छता दीदी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि एक सतत जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक संकल्प ले कि अपने आसपास, गांव और जिले को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को भी नई ऊर्जा और आकर्षण मिलता है। मंदिर प्रांगण, आसपास के मार्ग और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक श्रमदान कर लोगों ने यह संदेश दिया कि सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छता का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन, महिला समूह, विद्यार्थी एवं श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि मंदिर परिसर और नगर को स्वच्छ रखने में वे निरंतर सहयोग करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता दीदियों को प्रमाण पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोविंद यादव, उपाध्यक्ष श्री महेश्वर यादव, श्री गोविंद यादव, श्री प्रबोध शुक्ला, श्री चंद्रकांत तिवारी, श्री शरद चंद शर्मा, श्री भवानी शंकर साहू, श्री प्रमोद सोनी, श्री पुष्पराज त्रिपाठी सहित खरौद सीएमओ श्री सत्यनारायण देवांगन, जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता दीदी व स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।