



छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज फिर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए अगले दो दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हुई। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गोबरा नवापारा और राजिम में 14-14 सेमी, आरंग में 13 सेमी, जबकि पाटन, मंदिर हसौद, गुंडरदेही, बालोद और मोहला में 11-11 सेमी वर्षा हुई। बलौदा बाजार और खड़गांव में 10-10 सेमी, धमतरी, पल्लारी, डौंडी, औंधी, भखारा, पखांजूर और गुरुर में 9-9 सेमी बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट, अंतागढ़, मानपुर, भिलाई, पिथौरा, महासमुंद और रायपुर शहर में 8-8 सेमी वर्षा हुई। अन्य स्थानों पर 6 से 7 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में आकाशीय बिजली, गरज-चमक और तेज हवाओं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहेगा। गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।