



ग्रामोद्योग विभाग के सचिव सहसंचालक ने किया जांजगीर-चांपा में विभागीय गतिविधियों का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा 26 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग के सचिव सहसंचालक श्री श्याम धावड़े एवं श्री ए. आयाज, संयुक्त संचालक हथकरघा ने जिले में विभागीय गतिविधियों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी का निरीक्षण करते हुएसंस्थान के कार्यों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शासकीय कोसा उत्पादन केंद्र महुदा (च) का अवलोकन कर कोसा कृमिपालकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रथम फसल में 143 हितग्राहियों द्वारा उत्पादित कोसा फल की राशि चालीस लाख अट्ठाइस हजार दो सौ अड़सठ रुपए का चेक हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इसके उपरांत उन्होंने आदर्श बुनकर सहकारी समिति के बुनकर सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु उचित मार्गदर्शन दिया। साथ ही, बुनकारी कार्यों में अधिक आमदनी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामोद्योग से जुड़े हितग्राहियों को किया जाएगा प्रोत्साहित
छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग के सचिव सहसंचालक श्री श्याम धावड़े एवं संयुक्त संचालक हथकरघा श्री ए. आयाज ने निरीक्षण उपरान्त कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे, एसडीएम जांजगीर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित अधिकारियों से विभागीय कार्यों को प्रोत्साहन हेतु विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहायक संचालक रेशम श्री मधुप चंदन, सहायक संचालक श्री सौरभ सिंह ठाकुर, श्री बिहारी लाल पटेल उपस्थित रहे।