



नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम कराने वाले आयोजक/समितियों का सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया बैठक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में गरबा समितियों के आयोजको का बैठक लिया जाकर आवश्यक निर्देश दिया गया
गरबा कार्यक्रम समितियों के लिए आवश्यक निर्देश
पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था: आयोजकों को पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
– सुरक्षा: सुरक्षा में लगे बाउंसरों को सभी से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है।
– परंपरागत वेशभूषा : गरबा में परंपरागत वेशभूषा में ही भाग लेने की अपील की गई है।
नवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें दिनांक 27.09.2025 को हरियाली हेरिटेज जांजगीर में, दिनांक 28.09.2025 को होटल ड्रीम प्वाइंट में एवं दिनांक 29.09.25 को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कई नामचीन कलाकार जैसे अदा शर्मा बॉलीवुड एक्टर, गायक शामिल होंगे। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजकों की बैठक ली गई, जिसमें csp जांजगीर भी उपस्थित रही।