मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान एवं न्योता भोज का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान एवं न्योता भोज का हुआ आयोजन

 

 

शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ मोहल्ला पामगढ़ में मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान 2025-26 के तहत सामाजिक अंकेक्षण किया गया एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कवित कश्यप ने प्रधानमंत्री मंत्री पोषण शक्ति योजना न्योता भोज रखा गया l शाला में अध्ययरत कक्षा 1ली से 5वीं तक के बच्चों का स्तर, शासन के विभिन्न योजनाओं का जानकारी पर चर्चा करते हुए सामाजिक अंकेक्षण किया गया l कार्यक्रम में निधिलता जायसवाल संकुल समन्वयक, मनमोहन अनंत प्रधान पाठक आकाश यादव पार्षद, राकेश खूंटे पार्षद, अरुण प्रताप सिंह अंकेक्षणकर्ता, कविता रात्रे शिक्षिका, पालकगण, स्वसहायता समूह के सदस्यगण एवं स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!