



राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव बने राजेश भारद्वाज,कार्यकर्ताओं में हर्ष
पामगढ़। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन सुनील पनवार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये नवीन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है । जिसमें जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ निवासी युवा नेता राजेश भारद्वाज को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। राजेश भारद्वाज अभी कांग्रेस के ह्यूमन राइट्स संगठन में जिलाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।साथ ही साथ वे एन एस यू आई,युवक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं ।राजेश भारद्वाज की सक्रियता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा यह जवाबदारी दी गई हैं।उन्होंने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ साथ प्रदेश के अध्यक्ष एवं मुख्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ सभी बड़े नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए ,उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है । राजेश भारद्वाज के प्रदेश सचिव बनने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । हर्ष व्यक्त करने वालों में लव तिवारी, संतोष गुप्ता,दुर्गेश्वर तिवारी, रामलाल यादव,मनोज तिवारी,हरप्रसाद साहू,मनोज खरे,शशि प्रताप टांडे, ललित नायक, योगेश्वर सिंह, रामायण पटेल, सुरेंद्र यादव, टिकेश्वर जांगड़े, गुलशन सोनी,संदीप यादव,राजवर्धन सिंह, सन्नी यादव,साखीराम कश्यप, राजेन्द्र यादव, जसप्रीत गांधी,द्वारिका यादव,पप्पू बघेल,लोमश गुप्ता,अनिल गुप्ता,नारायण साहू,देव खोटेल,कोमल ब्रह्मभट्ट शामिल हैं।