



शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में विश्व हाथ धुलाई दिवस एवं विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया गया
पामगढ। शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में 15अक्टूबर विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यार्थियों को हाथ धोने की महत्ता और इसके स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश कुमार पांडेय ने जागरुक किया गया हाथ धोने का महत्व एवं सही तरीके से हाथ धोने के टिप्स डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताए . विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों को डॉ. ज्योति सक्सेना के सौजन्य से विगत तीन वर्ष से निःशुल्क साबुन बैंक एवं निःशुल्क सेनेटरी पैड की सुविधा दी जा रही है ताकि विद्यालय के बच्चे अपने हाथों को हमेशा स्वच्छ रखे एवं बालिका महावारी के समय भी स्वच्छता के साथ विद्यालय आ सके।विद्यालय के व्याख्याता श्री दिनेश कुमार बंजारे, श्रीमती नीरजा सिंह, श्रीमती प्रतीक्षा सिंह मैडम ने भी बच्चों को विश्व हाथ धुलाई का उद्देश्य बताया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया विद्यार्थियों ने भी हाथ धोने के 7टिप्स के साथ हाथ धोकर स्वच्छता की शपथ ली विश्व हाथ धुलाई दिवस बीमारियों से बचाव में हाथ की स्वच्छता की भूमिका पर प्रकाश डालता है इस वर्ष की थीम है हमारे हाथ हमारा भविष्य यह थीम बीमारियों से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने के महत्व को उजागर करती हैं. हाथ धुलाई न केवल एक व्यक्तिगत आदत है, बल्कि यह सामूहिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है, विश्व हाथ धुलाई का यही संदेश है -स्वच्छता अपनाइए स्वस्थ रहिए साथ ही विश्व विद्यार्थी दिवस भी मनाया गया ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी का जन्मदिन पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया बच्चों को विश्व विद्यार्थी दिवस के विषय में डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताया एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए ताकि महावारी के समय भी स्वच्छता का ध्यान रखा जाए सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सहयोग से सफल हुआ। विश्व विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए जागरूक किया गया।