ओमप्रकाश की छत बनी मिनी पावर हाउस, बिजली बिल से मिली राहत

ओमप्रकाश की छत बनी मिनी पावर हाउस, बिजली बिल से मिली राहत

ऊर्जा से आत्मनिर्भरता का मिसाल बना पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हो रही आर्थिक बचत

 

जांजगीर-चांपा 17 अक्टूबर 2025/ जांजगीर-चांपा जिले के व्हीआईपी सिटी में रहने वाले श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने साबित कर दिया कि जब संकल्प और सही योजना साथ हो, तो बदलाव मुमकिन है। कभी हर महीने 10-12 हजार रुपये का बिजली बिल चुकाने वाले श्री गुप्ता आज प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बदौलत पूरी तरह से ऊर्जा आत्मनिर्भर बन चुके हैं। उनके घर की छत पर लगा 5 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम अब न सिर्फ उनके घर को रोशन करता है, बल्कि उनके परिवार के आर्थिक बोझ को भी हल्का कर चुका है।
श्री गुप्ता बताते हैं कि पहले हर महीने बिजली बिल का भुगतान करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। उनके बिजली बिल के वजह से घरेलू खर्चों पर भी असर पड़ने लगा। लेकिन जब उन्हें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत आवेदन करने का निर्णय लिया। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी होने के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। शासकीय पोर्टल और बिजली विभाग की सहायता से कुछ ही समय में उनके घर पर सोलर पैनल स्थापित हो गया। अब उनका घर सौर ऊर्जा से चलता है घर मे सभी घरेलू उपकरण तक सभी कुछ सौर ऊर्जा से संचालित हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि अब उन्हें बिजली बिल की कोई चिंता नहीं रहती, बल्कि हर महीने 10-12 हजार की सीधी बचत हो रही है। इससे उन्हें न केवल आर्थिक राहत मिली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी संतोषजनक योगदान देने का गर्व महसूस हो रहा है।
श्री ओमप्रकाश गुप्ता कहते हैं कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। पहले जो पैसे बिजली बिल में जाते थे, अब उन पैसों से बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और सेविंग में निवेश हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे आगे आएं और इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!