जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: कलेक्टर-एसपी ने यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर दिए कड़े निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: कलेक्टर-एसपी ने यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर दिए कड़े निर्देश

सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

हेलमेंट और सीट बेल्ट अनिवार्य, प्रारंभिक चरण में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए चलेगा अभियान

सड़कों के डार्क एंड ब्लैक स्पॉट वाले चिन्हांकित स्थानों का किया जाएगा सुधारात्मक कार्य

स्कूल, कॉलेज में बनाया जाएगा रोड सेफ्टी क्लब, चलाए जाएगें जागकरूकता कार्यक्रम

 

 

जांजगीर-चांपा 17 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समग्र स्थिति, मादक पदार्थ नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम और प्रशासनिक समन्वय को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिसके तारतम्य में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, श्री उदयन बेहार, जिला परिवहन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी लेते हुए वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड, गति अवरोधक, ट्री रिफ्लेक्टर, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने हाईवे पर मौजूद गौठानों का चिन्हांकन कर आवारा मवेशियों को नियत स्थानों में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन स्थानों पर पूर्व में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं या जहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतते हुए मरम्मत और सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने को कहा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए और जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोड सेफ्टी क्लब बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने और आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय अपनाने की बात कही। उन्होंने हाईवे पर स्थित उन ढाबों पर विशेष निगरानी रखने को कहा, जहां ट्रक सड़कों पर खड़े रहते हैं या मादक पदार्थों का सेवन कराया जाता है। ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। हाईवे पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को अवारा मवेशियों को सुरक्षित रखने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय कर रोड सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय समन्वय से अधिकारी-कर्मचारियों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट उपयोग के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। हेलमेट और बेल्ट उपयोग को लेकर विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पार्किंग की समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!