
ग्राम पंचायत ससहा में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

पामगढ़ 25 अक्टूबर 2025,
25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से से विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन ग्राम पंचायत ससहा जनपद पंचायत पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) में किया गया विशेष ग्राम सभा बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कुसुम साहू सरपंच द्वारा की गई शासन से प्राप्त एजेंडा पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा) व आवास प्लस के तहत पंजीयन हेतु शेष हितग्राहियों के नाम का वाचन करते हुए पात्र/अपात्र का स्पस्टता के साथ अनुमोदन किया गया पलायन पंजी का संधारण ग्राम पंचायत में किया जा रहा है अद्यतन करते हुए श्रम पोर्टल में एंट्री किये जाने की जानकारी दी खरीफ विपणन 2025-26 हेतु पंजीकृत कृषक जिनका खसरा एग्रिस्टैक पंजीयन छूट गया है उनको समिति में जाकर पंजीयन किये जाने और छूटे हुए के नामो का वाचन पी एम सूर्य मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए इच्छुक हितग्राहियों के नाम सूचीबध्द किया गया साथ ही साथ रजत जयंती पर चर्चा किया गया।
विशेष ग्राम सभा बैठक का संचालन लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत ससहा द्वारा किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से बुधराम साहू उपसरपंच विश्वनाथ प्रसाद लोनिया पटवारी,एस के जोगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,धर्मेंद्र साहू प्रबंधक सेवा सहकारी समिति ससहा प्रेमचंद साहू ग्राम रोजगार सहायक ससहा गजेंद्र साहू पंच अजय साहू पुसाउ केंवट उत्तरा साहू रेवाराम घृतलहरे द्रविड़ सिंह पैंकरा ललित साहू देवेंद्र साहू रामसाय कश्यप अगरदास मानिकपुरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।







