बुलेट वाहन में प्रेशर हार्न/ मोडिफाई साइलेंसर लगाकर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस जांजगीर की सख्त कार्रवाई

बुलेट वाहन में प्रेशर हार्न/ मोडिफाई साइलेंसर लगाकर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस जांजगीर की सख्त कार्रवाई

 

 

जांजगीर चंपा 26 अक्टूबर 2025,

एक ही दिवस में जांजगीर टाउन में 07 बुलेट वाहन में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाने वाले को पकड़ा जिससे मौके पर ही मोडिफाई साइलेंसर निकलवाया जाकर समझाइश दिया गया

इसके अतिरिक्त 04 शराबी वाहन चालकों को भी पकड़ा जिसके वाहनों को जप्त कर चालकों के विरूद्ध धारा 185 MV ACT के तहत कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा

सड़क दुर्घटनाओं/ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए जिसकी रोकथाम के लिए प्रेशर हॉर्न/मोडिफाई साइलेंसर लगाकर एवं शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही

इसके अतिरिक्त मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया की जा रही है

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए यातायात नियमों का उलंघन करने वाले के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जांजगीर चांपा उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया, जिसमें बुलेट मोटर सायकल में प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई साइलेंसर लगाकर मोटर सायकल चलायें जाने पायें जाने से मौके पर ही मोडिफाई साइलेंसर निकलवाया गया। यदि दोबारा मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने पाए जाने पर चलको के विरुद्ध वैधानिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी कहकर समझाइश दिया गया है।

यातायात पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पाए जाने विभिन्न धाराओं के तहत वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस जांजगीर की अपील

1. शराब के नशे में वाहन न चालांए।
2. तेज गति से वाहन न चलाएं।
3. हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाए
4. मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
5. माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
6. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध।
7. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
8. नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!