
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) के रासेयो इकाई के द्वारा यातायात सप्ताह मनाया गया

पामगढ़ 30 अक्टूबर 2025,
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) के रासेयो इकाई के द्वारा महाविद्यालय में 24 से 30 अक्टूबर के मध्य यातायात सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बुधवार को परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.व्ही.के.गुप्ता, महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री विवेक जोगलेकर, श्रीमती शुभदा जोगलेकर, डॉ.वीणापाणि दुबे और डॉ अशोक सिंह यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.व्ही.के. गुप्ता कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को कम किया जा सके। महाविद्यालय के संचालक महोदय श्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यह सप्ताह मानने का मकसद सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट पहनने और नशे में गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना। श्री विवेक जोगलेकर सर ने कहा कि यातायात के नियमों में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं, जैसे कि सड़क के बाईं ओर गाड़ी चलाना,ट्रैफिक लाइट और संकेतों का पालन करना, निर्धारित गति सीमा का पालन करना और नशे की हालत में गाड़ी न चलाना। श्रीमती शुभदा जोगलेकर ने कहा कि यातायात संकेतों का जैसे गति सीमा चिन्हों, प्रवेश निषेध चिन्हों, एकतरफा चिन्हों, पैदल यात्री क्रॉसिंग चिन्हों आदि का पालन करें। रासेयो.कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अनमोल और कीमती है।अतः यातायात के बनाए नियमों पालन करके इस बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है।यातायात के नियमों का पालन करने के लिए हम को संकल्प लेना चाहिए। डॉ अशोक सिंह यादव इस वर्ष 2025 यातायात सप्ताह के थीम के बारे में बताते हुए कहा कि यातायात सप्ताह 2025 का भारत में “सड़क सुरक्षा नायक बनें” थीम है, जो सभी को सड़क सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।तत्पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ,रासेयो स्वयं सेवक और महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने और इसके प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ लिया गया। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक शऋषभदेव पाण्डेय ने किया और अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रदर्शन रासेयो.स्वयं सेवक निधि देवदास और खुशबू गुप्ता ने किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।







