 
 
		 
		 
		
छत्तीसगढ़ में चक्रवर्ती तूफान मोंथा का दिखा असर, बे मौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर…
पामगढ़ 31 अक्टूबर 2025,
छत्तीसगढ़ में भी अब चक्रवर्ती तूफान मोंथा का असर दिखाई देने लगा है कहीं जमकर बारिश तो कहीं तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने लगा है, इस बे मौसम बारिश को देखकर किसानों को चिंता सताने लगी है क्योंकि अर्ली वैरायटी के फसल पक कर तैयार हैं, समान्यता: दीपावली या एकादशी के बाद छत्तीसगढ़ में धान के फसलों का हार्वेस्टिंग शुरू हो जाता है लेकिन इस बार बे मौसम बारिश ने किसने की चिंता बढ़ा दी है जिनके कारण वे धान की फसलों का हार्वेस्टिंग नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें डर सताने लगा है क्योंकि बारिश ज्यादा हुआ तो उनका साल भर का मेहनत बर्बाद हो जाएगा इस कारण किसान धान की फसलों का हार्वेस्टिंग करने से बच रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा समर्थन मूल्य में धान खरीदी..
छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए तैयारी पूरी कर लिया है, किसान भी अपनी फसल को बेचने के लिए इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
								 
											 
				 








