 
 
		 
		 
		
कलेक्टर ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली
विद्यालयों को स्वच्छ, हरित और ऊर्जा-सक्षम बनाने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ बच्चों में स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की आदतें विकसित करने का माध्यम हैं। प्रत्येक विद्यालय को हरित और स्वच्छ वातावरण का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखण्ड से 20 विद्यालयों का चयन कर उन्हें 5-स्टार रेटिंग मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। इस हेतु विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय, रनिंग वाटर की व्यवस्था, भवनों का रंग-रोगन, सोलर पैनल की स्थापना, और स्वच्छ व हरित वातावरण सृजन जैसे आवश्यक संसाधन समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराए जाएं।
जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा ने बैठक में बताया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालयों द्वारा जल संरक्षण, शौचालय उपयोग, हाथ धुलाई, संचालन एवं रख-रखाव, व्यवहार परिवर्तन, निर्माण कार्य एवं मिशन लाइफ गतिविधियों के आधार पर स्व-मूल्यांकन कर पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि निर्धारित समयावधि तक जिले के 1284 विद्यालयों ने पोर्टल पर स्व-मूल्यांकन कर पुरस्कार हेतु आवेदन किया है। इन विद्यालयों का चयनित मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा पुनः परीक्षण किया जाएगा। अंतिम चरण में जिला स्तरीय समिति द्वारा 6 ग्रामीण एवं 2 शहरी विद्यालयों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए किया जाएगा तथा इन्हीं 8 विद्यालयों का नामांकन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, ई.ई. श्री आदित्य प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. मनोज बर्मन, जिला मिशन समन्वयक श्री एच.आर. जायसवाल, एपीसी श्री दिनेश कुमार सोनवान, प्रोग्रामर श्री रज्जन मिश्रा, व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी, शिक्षक श्री अशोक तिवारी, यूनिसेफ जिला समन्वयक श्री विनोद साहू सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
								 
											 
				 








