 
 
		 
		 
		
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
उत्साह एवं उल्लास के साथ जनप्रतिनिधिगण, बच्चे, युवा, खिलाडिय़ों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों ने लगाई दौड़
राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने ली शपथ
 
  
 
जांजगीर-चांपा 31 अक्टूबर 2025/ भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज नेताजी चौक जांजगीर से कचहरी चौक होते हुए लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक श्री ब्यास कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीयों, एनएसएस, एसीसी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिकों ने रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, श्री अमर सुलतानिया, श्री रमेश पैगवार, अन्य जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राए सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्साह एवं उल्लास के साथ जनप्रतिनिधिगण, बच्चे, युवा, खिलाडिय़ों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नागरिकों ने दौड़ लगाई। इस दौरान लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। देश के एकीकरण, एकता एवं अखंडता तथा विकास के लिए उनके योगदान का स्मरण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने शपथ ली।
 
								 
											 
				 








