 
 
		 
		 
		
अवैध महुआ शराब बिक्री को लेकर बोरसी के ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश, एसपी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन…

पामगढ़ 31 अक्टूबर 2025,
पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोरसी में इन दिनों हो रही अवैध महुआ शराब बिक्री को लेकर ग्रामीण भारी आक्रोशीत हो गए जिसके लेकर उन्होंने सपा और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
आपको बता दे की ग्राम पंचायत बोरसी के जांगडे़पारा मोहल्ला में लीला बाई कश्यप पति स्व. राजू जांगडे़ द्वारा अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब निकालकर बिक्री किया जा रहा है तथा अपने घर में ही लोगो को बैठाकर महुआ शराब पिलाया जा रहा है, कहकर उन्होंने की शिकायत उनका यह भी कहना है कि हमारे मोहल्ला में असमाजिक तत्व के व्यक्तियों का आना-जाना और शोर-शराबा तथा अभद्र भाषाओ के प्रयोग करने से मोहल्ले में अशांति तथा भय का वातावरण बना रहता है।

स्कूलों बच्चों के आने-जाने के मार्ग में भी बेहतरतीब तरीके से असमाजिक तत्व के व्यक्तियों द्वारा अपना वाहन खड़ा करके मार्ग को अवरुद्ध किया जाता है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को मोहल्ले से स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है तथा भय का वातावरण बना रहता है।
जिसको लेकर उन्होंने जांजगीर पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है, कि हमारे ग्राम बोरसी, थाना-पामगढ़ में जांगडे़ पारा मोहल्ला में अवैध रूप से महुआ शराब निकालकर बिक्री करने वाली लीला बाई कश्यप पति स्व. राजू जांगडे़ के विरूद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।
 
								 
											 
				 








