 
 
		 
		 
		
प्रधान पाठक के आकस्मिक निधन पर अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया
विकास खण्ड अकलतरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया में पदस्थ प्रधान पाठक श्री अभिराम सिदार का आकस्मिक निधन 29 अक्टूबर को हो गया।
शासन के नियमानुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी के निधन हो जाने पर तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार की अनुग्रह राशि दिया जाता है इसी तारतम्य मे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलतरा श्री देवकांत द्विवेदी के निर्देशानुसार आज 50 हजार की अनुग्रह राशि का भुगतान उनके निज निवास पोड़ी दल्हा में किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य आनन्द स्वरूप सिंह,संकुल समन्वयक रमाशंकर पटेल,ग्राम सरपंच पोड़ी दल्हा,शिक्षक खरे जी, खण्ड प्रभारी मनोज यादव,देवेंद्र देवांगन सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
 
								 
											 
				 








