सिविल न्यायालय भवन के लिये हुआ वर्चुअल भूमि पूजन

सिविल न्यायालय भवन के लिये हुआ वर्चुअल भूमि पूजन

 

 

पामगढ़। माननीय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं माननीय न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर और पोर्टफोलियो न्यायाधीश जिला जांजगीर- चांपा की वर्चुअल उपस्थिति में 9 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे 721 लाख रुपए की लागत से नवीन सिविल न्यायालय भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास सिंचाई कालोनी परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत का उद्बोधन हुआ। इससे पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्रीमती शीलू केसरी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना आचार्य संतोष तिवारी के सानिध्य में की गई। कार्यक्रम में ई.ई. श्रीमती ममता पटेल , श्यामलाल सांडे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पामगढ़ , तहसीलदार महेंद्र लहरें, बृजमोहन परस्ते मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रोहिणी पटेल सचिव अधिवक्ता संघ,अधिवक्ता गण डी.पी. तिवारी मणिशंकर गौरहा, साखीराम कश्यप, मनोज खरे,दिनेश थवाईत, संतोष यादव,उमाशंकर दुबे,भोजराम ओंकार, कु किरण कांत, बृजेश सिंह, संदीप देवांगन,जागेश्वर रत्नाकर, नितिन सिंह,अश्वनी चंदेल, क्रांति केशरवानी,एन एल बंजारे, ओंकार राय सागर, आशीष तिवारी,कौशल कश्यप, अधिवक्ता संघ के सदस्य गण,राधाकांत केशरी, मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं पामगढ़ न्यायालय के समस्त स्टाफ कृष्ण कुमार साहू, मनोज जायसवाल, व्यास नारायण राठौर, विजेंद्र सिंह, आनंद कश्यप, श्रद्धा गुप्ता श्रीमती रुबीना, सुरेंद्र बर्मन, शिव बंजारे, धनेश्वर सिदार, सरोज साहू,अनुज कुर्रे, मनीषा तिवारी प्रदीप कुमार खैरवार , पीएलव्ही गजानंद प्रसाद कश्यप, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी,एवं नगर पंचायत पामगढ़ के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!