
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस का पामगढ़ में हुआ आयोजन
पामगढ़ 11 दिसंबर 2025,
CYDA यूथ फॉर चेंज स्किल सेंटर पामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दूजे राम ज्योति निशक्त जन कल्याण सेवा समिति ,किशोर एवं बाल कल्याण समिति
जिला पूर्व मजिस्ट्रेट जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
सु श्री सस्मिता ( अजीम प्रेमजी फाउंडेशन)
उमेश प्रधान – वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता
सचिन कुमार –(अजीम प्रेमजी फाउंडेशन)
आमना बेगम जन सहस फाउंडेशन , यूनिशा टंडन अध्यक्ष यूनिटी जन विकास समिति , राजू साहू कार्यक्रम का शुभारंभ माल्या अर्पण अतिथि स्वागत के पश्चात उमेश प्रधान के द्वारा मानव अधिकार का शपथ दिलाकर हुआ मुख्य अतिथि द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर उद्बोधन देते हुए कहा कल्पना करें तो वास्तव में महिला पुरुष में अभी भी असमानता है महिलाओं को पूरी तरह से समानता नहीं मिला है मानव अधिकार समानता का अधिकार है महिला पुरुष दोनों को समान दर्जा मिलना चाहिए सस्मिता द्वारा मानव अधिकार मानव के कर्तव्य और अधिकारों के लिए बनाया गया है ताकि किसी भी मानव समाज को कोई भी परेशानी ना हो वही आमना बेगम ने अपनी उद्बोधन में कहा मानव की दो ही जाति होती है महिला और पुरुष जो भी अधिकार बनाया गया है वह मानव के लिए ही बनाए गए हैं यूनिशा टंडन द्वारा मंच संचालन करते हुए कहा मानव के अधिकार और कर्तव्य बहुत ही सुंदर ढंग से बनाया गया है लेकिन जमीनी स्तर में इसका उपयोग नही हो पाता है लोग आज भी जाति भेदभाव में बटे हुए हैं महिला पुरुष को बराबर का दर्जा नहीं मिल पाता है कानूनी स्तर पर सम्मान अधिकार है लेकिन सामाजिक स्तर पर असमानता अभी भी फैली हुई है इसलिए पहले हमें अपने आप को बदलने की आवश्यकता है समस्त मानव सामान एक है सभी को सम्मान अधिकार प्राप्त है इसीलिए 10 दिसंबर को
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है
CYDA युवा समन्वयक छ. ग. रामेश्वर कुर्रे द्वारा यूथफॉर चेंज skill centre पामगढ़ युवा राष्ट्र शक्ति के माध्यम से मानव अधिकार के बारे में जागरूक किया युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां युवा सशक्त बनकर समाज और देश को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे। मानवाधिकार का मुल मानव से है चाहे वह किसी भी देश, समाज, रंग रूप, भाषा संस्कृति के मानने वाले हो लेकिन मानवाधिकार सभी को समानता, स्वतंत्रता ,गरिमापूर्ण जीवन, न्याय पाने का अधिकार, खुशहाली , शांति पूर्वक जीवन जिने का अधिकार देता है और युवा शक्ति के बारे में बताया गया जिसमें युवा विकास से गांव विकास गांव विकास से देश विकास युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने और नई नई स्किल सीखने के मार्गदर्शन दिया यूथ फॉर चेंज के जिला अध्यक्ष सोमेश श्रीवास द्वारा मानवाधिकार की पृष्ठभूमि की विस्तृत व्याख्या करते हुए मानवाधिकारों के प्रति आज के युवाओं को सजकता दिखाने की जरूरत है इस पर विशेष जोर दिए साथ ही साथ वर्तमान में युथ 4 चेंज को युवाओं की सर्वांगीण विकास करने के लिए सबसे बड़ा मंच बताया
अनिता कश्यप ,ज्योति ,आत्मा रत्नाकर आदि युवा साथी उपस्थित रहे।







