रक्तदान शिविर के साथ 37 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का हुआ आगाज

रक्तदान शिविर के साथ 37 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का हुआ आगाज

रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं की थीम पर बृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

रक्तदान शिविर में SP सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कुमार कश्यप एवं उदयन बेहार भी स्वेच्छा से रक्तदान किया

रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है

जिसमें जिले के सभी समाज के संगठनों के सदस्य रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में शामिल हुए

यातायात नियमों/घटना के संबंध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार से प्रदर्शनी/फोटो लगाया गया था

यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा माह जनवरी 2025 में जिले में अलग अलग जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा

नव वर्ष 2026 के शुभारंभ होते ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक 36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किये जाने आदेशित किया गया है।

जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा कलेक्टर जांजगीर चांपा जन्मेजय महोबे (IAS) एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में आज दिनांक 01 जनवरी 2025 को रक्तदान शिविर के साथ 37 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ कचहरी चौक सी- मार्ट जांजगीर में किया गया। जिसे माननीय नेता प्रतिपक्ष विधान सभा छ.ग. नारायण चंदेल जी एवं कलेक्टर जांजगीर चांपा, पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

पुलिस द्वारा माह जनवरी में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है जिसका मकसद, वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस जिले के विभिन्न स्कूल, कालेज, शैक्षणिक संस्थानों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग/ राजकीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देकर नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया जाता है साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने से होने वाले जान माल की हानि के बारे में बताया जायेगा। जिसका प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण कर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाना है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने अपने उत्बोधन में बताया कि वर्ष भर में हुए सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया की जितनी हत्याएं जिले में वर्ष भर होती हैं उससे कहीं अधिक संख्या में सड़क दुर्घटनाओ में मृत्यु होती हैं। दुर्घटना में मरने वालों में बाइक चलाने वालों की संख्या सर्वाधिक 62% है।अतः इस वर्ष मुख्य रूप से तेज गति से वाहन चलाने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों, ट्रिपल सवारी और विशेष फोकस करते हुए प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट को पहले से ही चिन्हित करते हुए उन्हें NH, PWD और RTO के साथ मिलकर सुधारा जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थानावार कार्य योजना बनाई जाकर उस पर अमल किया जाएगा और साथ ही साथ आम जनता को भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक जागरूक बनाया जाएगा। उन्होंने स्वयं रक्तदान करते हुए भी रक्तदान के महत्व को उजागर किया और रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं के थीम वाक्य को सार्थक करते हुए अन्य लोगों को भी रक्तदान हेतु प्रेरणा दी।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्वारा यह बताया गया कि केवल यातायात पुलिस या परिवहन द्वारा कार्यवाही करने मात्र से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा वरन इसमें आम जनता की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होना अनिवार्य है जब तक जनता स्वयं जागरूक नहीं होगी और यातायात नियमों का पालन नहीं करेगी तब तक हमें दुर्घटनाओं को रोकने में पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं होगी अतः उन्होंने पूरे समाज को इसमें जागरूक होकर भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष  नारायण चंदेल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही की सड़क किनारे बसे गांव के मितानों से सतत संपर्क बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में तत्काल रिस्पांस करने हेतु आह्वान किया साथी उन्होंने जिले में नए ड्राइविंग स्कूल एवं फिटनेस सेंटर की स्थापना होने के संबंध में भी बताया।

जांजगीर पुलिस का अपील

यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दे। वाहन के संपूर्ण कागजात हमेशा दुरूस्त रखें। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन ना चलाए, नशे की हालत में वाहन ना चलाए, चार पहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाए, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करें, सड़कों पर नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर दूसरों के लिए असुविधा या दुर्घटना का कारण ना बने।

उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर  उमेश कुमार कश्यप, CSP योगिताबाली खापर्डे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!