
पटेल मरार समाज ने मनाया शाकंभरी महोत्सव

पामगढ़ 4 जनवरी 2026,
ग्राम पंचायत भैंसो में बहुत ही धूमधाम के साथ शाकंभरी महोत्सव मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित किया गया जो की मरार पटेल समाज की इष्ट देवी मां शाकंभरी देवी है जिसको हर वर्ष भांति इस वर्ष भी छेरछेरा पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी की जयंती बनाते आ रहे हैं माता शाकंभरी साग सब्जी फूल फल अन्य धन हरी भरी की देवी है बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ यह जयंती को मनाया जाता है हमारे ग्राम भैंसो में ग्राम के अध्यक्ष एवं समस्त मरार पटेल द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई साथ ही साथ कांग्रेस भूपेश बघेल के सरकार में मरार पटेल समाज को शाकंभरी जयंती मनाने की प्रशासनिक घोषणा एवं लिखित घोषणा हुई थी कांग्रेस सरकार में लेकिन बीजेपी जब से सरकार में आई है

तब से मरार पटेल समाज का कोई प्रकार से शाकंभरी महोत्सव के बारे में और नहीं बोर्ड के बारे में चिंतन किया जा रहा है समाज अपील करता है सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए निश्चित रूप से समाज से जुड़े हुए लोग और समाज की परंपरा है उनको निभाना चाहिए और मनाना भी चाहिए मुख्य रूप से हमारे पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल प्रवक्ता बनारस समाज के अध्यक्ष आनंद राम पटेल डॉक्टर सियाराम पटेल भुवनेश्वर प्रसाद पटेल सचिन हरिहर पटेल हरिहर पटेल गणेश पटेल जे के पटेल किशन पटेल राजेश पटेल प्रभु दयाल पटेल मदन मोहन भोज राम सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।







