
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार यातायात पुलिस की जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

जांजगीर चंपा 4 जनवरी 2026,
37 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जांजगीर के भांठापारा, शिवरीनारायण क्षेत्र के राहोद एवं आज चांपा के भोजपुर बाजार में यातायात जागरूकता का आयोजन
यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान में लगभग 2500 लोगों को जागरूक किया जा चुका है
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरण किया जा रहा है
01 जनवरी 2026 से पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा बीते दिनांक को रहौद में यातायात जागरूकता एवं आज चांपा क्षेत्र के भोजपुर में यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान आम नागरिकों, वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं।
पुलिस द्वारा पंपलेट वितरण, पोस्टर प्रदर्शनी एवं संवाद के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दी जा रही है।
जांजगीर–चांपा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।







