
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को सौंपे दायित्व
अभ्युदय योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत लाभान्वित करने के दिए निर्देश
केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवायसी सुनिश्चित करने कहा
जांजगीर-चांपा, 05 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, समय-सीमा के लंबित प्रकरणों तथा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था, शिक्षा विभाग की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति एवं प्रशासनिक सुधारों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का क्रियान्वयन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
कलेक्टर महोबे ने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैंकों को अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों का त्वरित परीक्षण कर समयबद्ध स्वीकृति देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आजीविका एवं रोजगार ऋण मेले में योजना से संबंधित स्टॉल अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। बैठक में बताया गया कि जिले को योजना अंतर्गत कुल 885 ऋण प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित आई-गॉट कर्मयोगी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सभी विभागों में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तहत आई-गॉट पोर्टल एवं ईएचआरएमएस के माध्यम से पंजीयन कराने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की निगरानी अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, समय-सीमा एवं गुणवत्ता की नियमित अद्यतन जानकारी दर्ज करने तथा लंबित कार्यों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके और पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए कुपोषित बच्चों के उपचार, नियमित निगरानी, पोषण आहार की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के समन्वय से प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राहिमूलक योजनाओं में सभी हितग्राहियों का शत प्रतिशत ई-केवायसी करें, जिससे सभी पात्र हितग्राहियों योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर आर. के. तंबोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण, हर्ष फायर, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, गुब्बारों की सजावट, आकर्षक झांकियां, पुरस्कार वितरण तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे।







