
जनदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या
कलेक्टर महोबे ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 5 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को संवेदनशीलता से सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आज तहसील बलौदा अंतर्गत ग्राम बुड़गहन निवासी रामायण प्रसाद द्वारा फौती नामांतरण दर्ज कर अभिलेख दुरूस्त करवाने, तहसील मुख्यालय चांपा निवासी आरती कुमारी यादव द्वारा विधवा पेंशन, तहसील नवागढ़ के ग्राम हिरागढ़ निवासी सरस्वती कश्यप द्वारा आधार कार्ड सुधरवाने, तहसील सारागांव के ग्राम मोहगांव निवासी देव कुमारी द्वारा शासकीय भूमि से कब्जा हटवाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम भंवतरा निवासी बुधराम खुंटे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को संवेदनशीलता के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।







