
अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह का भैंसो पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत…

पामगढ़ 7 जनवरी 2026,
विधायक अकलतरा राघवेंद्र सिंह का आगमन ग्राम भैंसों की पावन धरती पर हुई, गांव के सभी वर्गों से भेंट मुलाकात कर बुजुर्गों के साथ अपने पिता की पुरानी यादें ताजा हुई साथ ही साथ पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कांग्रेस में रहे रामकुमार पटेल के यहां वैवाहिक जीवन में भेट मुलाकात एवं आशीर्वाद देने पहुंचे आत्मीयता एवं मां द्वारा श्रीफल से स्वागत किय दिए सभी बुजुर्गों से मिले एवं गांव की समस्याओं से अवगत कराया सभी बुजुर्गों की समस्या क्षेत्र की समस्या समाज की समस्या सब पर गहन चर्चा हुई कांग्रेस पार्टी के लिए गहन चर्चा आगे की रणनीति सामाजिक समरसता पर चर्चा बहुत सारे मुद्दे पर बात हुई और इस मौके पर चाय पीने के लिए विधायक राघवेंद्र सिंह पहुंचे निवास पूर्व अध्यक्ष के घर, इसके उपरांत आत्मीय स्वागत परिवार के द्वारा किया गया जिसमें माता द्वारा श्रीफल भेंट कर स्वागत की गई और परिवार के सदस्यों द्वारा सब्जी की टोकरी साल के साथ आत्मीय स्वागत किया गया वास्तव में समाज की दिशा और दशा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी ही विधायक या महान नेताओं की आवश्यकता है जो कर्मठ और अपने पार्टी के लिए विश्वसनीय रहे जिस प्रकार से अकलतरा विधायक ने अपनी उदारता पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पटेल के निवास पहुंचकर साथ में क्षेत्र का बहुत ही प्रशंसनीय दौरा रहा एवं समाज के लोगों के ऊपर खरे उतरना समाज के हर सुख दुख में कार्य को आगे बढ़ना रामकुमार पटेल भी जमीनी स्तर के कार्यकर्ता नेता है जो सभी जगह जाकर अपने समाज और सर्व समाज की सेवा दे रहे हैं इसमें मुख्य रूप से शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पूरे परिवार सम्मिलित रहे रामकुमार पटेल आनंद राम बूनद राम साहू धना साहू राधेश्याम साहू गोकुल पटेल सुंदरलाल पटेल सियाराम पटेल अमलु यादव राजकुमार राणा बलराम पटेल रामेश्वर पटेल रामधन पटेल धनेश्वर पटेल काशी निर्मलकर सुख सागर निर्मलकर साथ में गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।







