
कलेक्टर महोबे ने किया पामगढ़ के भदरा, डोंगाकोहरौद, धनगांव एवं अकलतरा के कोटगढ़ व बरगंवा के धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण
धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर
धान खरीदी केन्द्रों में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा, 07 जनवरी 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भदरा, डोंगाकोहरौद, धनगांव एवं अकलतरा विकासखंड के ग्राम कोटगढ़ व बरगंवा स्थित धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र डोंगाकोहरौद के समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित प्रबंधक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ धान खरीदी केन्द्रों में अनुपस्थित पाए गए धान खरीदी से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने समितियों में धान का स्टेकिंग निर्धारित मापदंडों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए तथा जिन केन्द्र में निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्टेंकिंग नहीं किया गया वहां शीघ्र सुधार कर स्टेकिंग करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली धान खरीदी के दौरान हर स्तर पर शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने उपार्जन केंद्रों की नियमित एवं सतत मॉनिटरिंग करने तथा प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर उपस्थित किसानों से संवाद कर टोकन प्रणाली, धान तौल की प्रक्रिया, भुगतान की स्थिति एवं केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।







