
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से एक कार भी बरामद किया गया
ग्राम कटौद में छापेमार कार्यवाही कर लावारिश हालत में मिले 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद एवं अलग अलग 08 ट्रम में रखे भारी मात्रा में महुवा लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया था
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कटोद रेड कार्यवाही किया मौके पर लावारिश हालत में 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद एवं अलग अलग 08 ट्रम में भरा महुआ लहान मिलने पर मौके पर ही नष्ट किया गया एवं शराब बनाने का बर्तन को जप्त किया गया है।
प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर आरोपी नीतीश बंजारे उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटोद को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक- कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।







