
धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, नोडल अधिकारी अनुपस्थित मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर
किसानों को न हो किसी प्रकार की समस्या, कोचियों व बिचौलियों पर कार्यवाही करने के निर्दश
कलेक्टर ने सभी विभागों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में नियमित ऑनलाइन एंट्री करने कहा
गांव को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित करने करें व्यापक प्रचार प्रसार
गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय मनाने सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
बैठक में अनुपस्थित अधिकारी को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण और समीक्षा के दौरान यह पाया कि कई धान खरीदी केंद्रों में नियुक्त नोडल अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि नोडल अधिकारी समय पर केंद्रों में उपस्थित नहीं पाए गए, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय बनाकर शासन की योजनाओं और कार्यों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पी वी एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री करने, धान खरीदी केंद्रों में स्टैकिंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा कोचियों व बिचौलियों पर निरंतर कार्यवाही करने के निर्दश दिए।
कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यों की प्रगति नियमित एवं समयबद्ध रूप से ऑनलाइन दर्ज करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या संशय की स्थिति में राज्य नोडल अधिकारी से तत्काल संपर्क कर एंट्री सुनिश्चित करें, ताकि पोर्टल में अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहे। कलेक्टर ने कहा कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल शासन की निगरानी प्रणाली का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए इसमें दी जाने वाली जानकारी समय पर दी जाए। कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली को पूर्ण रूप से लागू करने कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शासकीय फाइलों का संचालन केवल ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से ही किया जाए।
बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में देरी होने और विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक गांव का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा पैनल स्थापना की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आम नागरिकों को बिजली बिल में राहत देने में भी सहायक है। कलेक्टर ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ा जाए।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय-सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह भव्य एवं सफल रूप से आयोजित किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं विभिन्न जनकल्याणकारी आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने शिवरीनारायण मेला को ध्यान में रखते हुए महानदी घाट में जिला सेनानी अग्निशमन को निर्देशित किया कि नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करे एवं किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बैठक में सियान सदन निर्माण कार्य, जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी, तथा वृद्धाश्रमों की स्थिति में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर आर. के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







