अपर कलेक्टर आर के तंबोली ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं

अपर कलेक्टर आर के तंबोली ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं

जनदर्शन में आज कुल 98 आवेदन हुए प्राप्त

 

 

जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में अपर कलेक्टर आर के तंबोली ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएँ एवं मांगों को संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील चांपा अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी रामनारायण राठौर द्वारा पटवारी अभिलेख दुरुस्त करवाने, तहसील शिवरीनारायण अंतर्गत ग्राम सिंघुल के मुनेश दास मानिकपुरी द्वारा शासकीय भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त करवाने, ग्राम बेलटूकरी निवासी  अजय कुमार राशन कार्ड से नाम कटवाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम सिऊड़ निवासी  जामबाई महंत द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम कनई निवासी  बूंद कुंवर हंसराज ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!